राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला में छत्तीसगढ़ शासन के प्रयास से राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता हो रहे हैं। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मानस रामायण पार्टी वियतनाम के विदेशी कलाकार भी आए हुए हैं, जो मुख्यमंच पर रात्रि 8ः00 उन्होंने रामायण के प्रसंगों पर आधारित लोकनाट्य कला का प्रदर्शन किया।
जिसमें इन कलाकारों ने लंका दहन, रावण संवाद तथा हनुमान के अभिनय को मंचस्थ किया गया। इसे देखने के लिए पूरा दर्शक दीर्घा खचाखच भरा रहा। वियतनाम की संस्कृति एक तरह से छत्तीसगढ़ की अतिथि संस्कृति के रूप में देखने को मिला। वियतनाम की 12 कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के बाद श्रीलंका 16 कलाकार अपने लोक सांस्कृतिक वेशभूषा में जैसे ही मंच पर आए उन्होंने राम और सीता ने परिचय दिया विवाह पश्चात सौंदर्य का वर्णन काफी प्रभावित किया।