Home other फ़ूड पॉइजिंग के शिकार हुए CRPF के 25 जवान, सभी अपोलो अस्पताल...

फ़ूड पॉइजिंग के शिकार हुए CRPF के 25 जवान, सभी अपोलो अस्पताल में भर्ती…

64
0

दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि 25 CRPF जवान फ़ूड पोइज़निंग का शिकार हो गए है. इस वजह से सीआरपीएफ जवानों की तबीयत बिगड़ गयी है. यह मामला CRPF के 230 बटालियन नेरली हेडक्वाटर से निकला कर सामने आया है.

25 CRPF jawans victims of food poisoning: मिली जानकारी के अनुसार जवानों ने सुबह का नाश्ता किया ठीक उसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. मामले के समाने आते ही 25 जवनाओं को इलाज के लिए एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में शिफ्ट किया गया है.

क्या खाया था नास्ते में ?
25 CRPF jawans victims of food poisoning :बताया जा रहा है जवानों ने छोले भटूरे खाया था. खाने के आधे घण्टे के बाद ही दर्जनों जवानों के पेट में दर्द, उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई.

25 CRPF jawans victims of food poisoning :जहां गंभीर 5 जवानों को अपोलो रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल और अन्य जगहों पर भर्ती जवानों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है, जबकि अपोलो में 5 जवानों का अभी भी इलाज चल रहा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here