Home Uncategorized नवनिर्मित मंदिर उद्घाटन एवं बाबा सिद्धेश्वर नाथ मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम...

नवनिर्मित मंदिर उद्घाटन एवं बाबा सिद्धेश्वर नाथ मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता : रूपसिंग साहू

65
0

छुरा :- गरियाबंद जिला के छुरा नगर से लगभग 15 किमी दूर ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त रानीपरतेवा पाली निषाद समाज द्वारा बाबा सिद्धेश्वर नाथ मूर्ति स्थापना एवं नवनिर्मित मंदिर उद्घाटन, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद रूपसिंग साहू शामिल हुए , अध्यक्षता अध्यक्ष निषाद समाज छुरा परीक्षेत्र धनसाय निषाद , विशेष अतिथि जनपद सदस्य छुरा प्रहलाद यदु एवं सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल नेताम के गरिमामय उपस्थिति में बाबा सिद्धेश्वर नाथ में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा, साथ ही समस्त निषाद समाज द्वारा पधारें अतिथियों का फूल माला एवं पटाखा फोड़कर गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक आत्मीय स्वागत किया, निषाद समाज रानीपरतेवा, करकरा, कोरासी, खड़मा, मड़ेली, जरगांव, पंक्तियां, बोईरगांव सहित समस्त निषाद समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जय कर्मा मां पंडवानी लोक कला मंच बोरिद के संचालक किरण साहू द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है और आज के दिन आप सभी निषाद समाज द्वारा बाबा सिद्धेश्वर नाथ की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा मे तन मन धन के सहयोग से यहां भव्य मंदिर निर्माण कराकर समाज में एकता के संदेश दिए हैं, ऐसा लगता है कि निषाद समाज लगातार उन्नति मेहनती ईमानदार समाज के रूप में जाना जाता है।

आप सभी के सहयोग से यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है, बाबा सिद्धेश्वर नाथ की कृपा आशीर्वाद से इस क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना एवं आशीर्वाद हम सभी को मिलता रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धनसाय निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि परम सौभाग्य है कि आज हमारे समाज में आप जैसे पहुना एवं अतिथि आकर समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। आप सभी का सहयोग हमारे निषाद समाज को मिलता रहे।विशेष अतिथि प्रहलाद यदु ने कहा कि आज ऐसा लगता है कि हम सभी को निषाद समाज से एकता के बारे में सीख लेने की जरूरत है, आप सभी 8 गांव के निषाद समाज द्वारा भव्य आयोजन करा कर परिवार में समाज में एकता का संदेश दिया है जो काबिले तारीफ़ है। सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल नेताम ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत आप सभी अतिथियों का आतिथ्य पाकर गदगद हो गए हैं आप लोग के आने से हमारे गाँव में लगातार विकास की गति तेजी से दिख रहा है आयोजन समिति निषाद समाज द्वारा मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू जी से मंदिर प्रांगण में निषाद समाज सामुदायिक भवन के लिए 8 लाख रुपए की मांग की गई एवं ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि द्वारा रंगमंच के लिए 2 लाख रुपए की मांग रखी गई जिसमें श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास से मिलकर स्वीकृति हेतु आग्रह कर जल्द ही या मांग स्वीकृति करवाने का प्रयास करूंगा और आने वाले समय में बहुत सुंदर ही इस समाज को एवं ग्राम पंचायत को सामुदायिक भवन व रंगमंच का सुंदर स्वरूप देखने को मिलेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित दान सिंह निषाद अध्यक्ष निषाद समाज जिला गरियाबंद, साधु राम निषाद उपाध्यक्ष निषाद समाज छुरा परीक्षेत्र, गिरधर निषाद उप सरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा, हुकुमचंद निषाद, डोमन, फूल सिंह, नारायण, गेंद राम, तुलसीराम, थानु राम, उमेंद्र, राजन सिंह, घनश्याम, छगन, गौवकरण, भगवानी निषाद उपाध्यक्ष मड़ेली, गणेशराम ध्रुव, विक्रम दीवान, राधे दीवान, देव नारायण साहू, डॉ सिन्हा नोहर साहू, दादू राम पटेल, भानु प्रताप साहू, कन्हैया निषाद ग्रामीण अध्यक्ष रानीपरतेवा, भागवत निषाद आठ पाली निषाद समाज की ओर से, धनसाय निषाद, साधु राम निषाद, दानसिग निषाद, थानु राम निषाद, हुकुमदेव निषाद, लक्षणु राम निषाद, फत्ते निषाद, भगवानी निषाद, कन्हैया निषाद, रजन सिंह, सोनसाय, फुलसिंग निषाद, गैद राम निषाद, देवचरण, परदेसी राम, घनश्याम , पालूराम, कवल निषाद, नारायण, लीलाराम ,काशी निषाद,डोमन निषाद, गैकरण निषाद, चोवा राम, सोनहर निषाद, अमरनाथ निषाद, भागवत निषाद तुलसीराम, गोवर्धन निषाद, छगन निषाद, गिरधर निषाद, जीवन निषाद, दुखुराम अडवंसी, नारायण साहू, मनहरण साहू, रूपसिंह सिन्हा, नंद कुमार सेन, यशवंत सागर , पंच गण रेवती निषाद, दुलारी निषाद, त्रिवेणी निषाद सहित समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूरन लाल निषाद शिक्षक के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आभार साधु राम निषाद द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here