राजिम।गीतों और भजनों के माध्यम से प्रदेश, देश और विदेश तक छत्तीसगढ़ की बेटी और श्री राम की जननी माता कौशल्या की महिमा को पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाध्यापक / साहित्यकार एवं श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्डी गीतकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने कौशल्या माता पर केन्द्रित छत्तीसगढ़ का प्रथम लाजवाब प्रोजेक्ट तैयार किया है । जिसमें मुख्य स्वर विश्व विख्यात भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी ने दी है । यह प्रोजेक्ट कत्थक नृत्य नाटिका शैली पर आधारित है। जिसमें रामायण कालीन अयोध्या और छत्तीसगढ़ के मधुर संबंधों को, राम वनगमन परिपथ को,छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सोहर धुन को बडी़ मधुरता के साथ पिरोया गया है, और कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी, श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा, तुरतुरिया , गिरौदपुरी धाम, शिवरीनारायण आदि पवित्र स्थलों पर इसकी शूटिंग हुई है।
इस गीत की रिकार्डिंग पंचम स्टुडियो मुम्बई में हुई है। इसके संगीतकार है हमारे छत्तीसगढ़ के युवा संगीतकार जितेन्द्रीयम देवांगन, जो इससे पहले पार्श्व गायक उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, साधना सरगम आदि से गीत गवा चुके हैं। इस बेहतरीन प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर एवं गीतकार डाॅ देवदास का मानना है कि छत्तीसगढ़ वासियों के मया दुलार और आशीर्वाद से कौशल्या माता की महिमा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाने में हमें सफलता जरूर मिलेगी। इसमें छत्तीसगढ़ के 25 कलाकारों का योगदान है।