Home स्वास्थ्य भिलाई के नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 1 छात्र की मौत,और...

भिलाई के नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 1 छात्र की मौत,और 46 की हालत गंभीर…

87
0

भिलाई के रस्तोगी नर्सिंग Rastogi Nursing College कॉलेज की 60 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुईं. सभी छात्राओं को नेहरू नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक छात्र की मौत हो गई है। 46 छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज में 300 छात्राएं हॉस्टल में रहकर एएनएम और नर्सिंग का कोर्स करती हैं। 4 दिन पहले कुछ छात्राओं को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई थी। प्रबंधन ने उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद एक-एक कर और भी छात्राओं की तबियत बिगड़ती चली गई। मिली जानकारी के अनुसार 46 छात्राओं की हालत गंभीर है, जबकि 13 अन्य ही हालत ठीक है।
मेयर ने दिए मामले की जांच कराने के निर्देश

कॉलेज प्रबंधन पिछले तीन दिनों से यह मामला दबाए हुए था। चौथे दिन जब बालोद निवासी कामिनी की डेथ हुई तो मामला आग की तरह फैला। जानकारी मिलते ही भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल, आयुक्त लोकेश चंद्राकर, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा सिहत अन्य लोग पहुंचे। मेयर नीरज पाल ने दुर्ग कलेक्टर से बात की और मामले की जांच कराने की बात कही है। नीरज पाल ने निगम आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे खुद मामले की जांच कराएं और गलती पाए जाने प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here