Home other सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 17 फीसदी हुई सैलरी में बढ़ोतरी…

सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 17 फीसदी हुई सैलरी में बढ़ोतरी…

118
0

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा मिल गया है। अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 17 फीसदी बढ़ गई है राज्य के मुख्यमंत्री ने बुधवार को ने कहा कि हमने सरकारी कर्मचारियों के लिए अंतरिम राहत के तौर पर 17 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कहा कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (फाइनेंस) की अगुवाई में कमेटी को अन्य राज्यों में न्यू पेंशन स्कीम, वित्तीय असर और दूसरे मामलों को स्टडी करके और फिर विस्तृत रिपोर्ट सब्मिट करने को कहा है।

कर्मचारी मांगों को लेकर कर रहे थे हड़ताल
बोम्मई का ऐलान ऐसे समय में आया है, जब एसोसिएशन ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित सैलरी में बदलाव करने और नेशनल पेंशन स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर काम पर नहीं जाने का फैसला किया था. इसकी वजह से राज्य में सरकारी सेवाओं में बड़ी रूकावट देखने को मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here