Home other श्री रामचरित्र मानस भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है रूपसिंग...

श्री रामचरित्र मानस भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है रूपसिंग साहू…

81
0


गरियाबंद देवसरा (रानीपरतेवा) मे समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय रामचरित्र मानस गान सम्मेलन कार्यक्रम का समापन हुआ इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने शामिल हुए साहू ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा हिंदू धर्म की पवित्र ग्रंथों में से एक है राम चरित्र मानस जिसे तुलसीदास जी ने लिखा है श्रीरामचरितमानस अवधी भाषा में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा सोलवीं सदी में चरित्र एक महाकाव्य है श्रीरामचरितमानस भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है उत्तर भारत में रामायण के रूप में कई लोगों द्वारा प्रतिदिन पढ़ा जाता है श्री रामचरितमानस में इस ग्रंथ के नायक को एक महाशक्ति के रूप में दर्शाया गया है जबकि महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण में श्रीराम को एक मानव के रूप में दिखाया गया है तुलसी के प्रभु राम सर्वशक्तिमान होते हुए भी मर्यादा पुरुषोत्तम है इस ग्रंथ में रामायण को अच्छी तरह से चौपाई के माध्यम से बताया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पन्नालाल ध्रुव प्रमुख आदिवासी समाज ने कहा कि हमें धार्मिक रूप से एक होने की आवश्यकता है हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत गौरवपूर्ण हैं हमें अपने पूर्वज के बताए मार्ग पर चलकर सुख समृद्धि के साथ जीवन यापन करना चाहिए ग्रामीण अंचल में समाज किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होना चाहिए हम सब मिलकर आने वाला नवा पीढ़ी एकता के संदेश में रहना होगा कार्यक्रम के विशेष अतिथि तुकाराम दीवान उप सरपंच ग्राम पंचायत करचाली अपने उद्बोधन में कहा कि बड़ा खुशी की बात है छोटे से हमारे ग्राम में रामचरितमानस के माध्यम से समाज में एकता परिवार में जागरूक की कल्पना कर सकते हैं साथ साथ आज के नव युवकों ने बढ़ते नशे की चपेट में लगातार बर्बाद होते जा रहे हैं अगर सुधारने का कारण तो भगवान राम चरित्र मानस गान के माध्यम से समरसता बनाए जाना चाहिए इस अवसर पर विक्रम दीवान सरपंच ग्राम पंचायत करचाली गंगाराम नेताम सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन ठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी शिवराम ध्रुव कृष्णानु दीवान ग्राम पटेल गोवर्धन दीवान ज्ञातराम दीवान रमेश ध्रुव कुमान ध्रुव मनोज दीवान भागवत निषाद कमलेश कंवर दीनदयाल विश्वकर्मा भरत साहू रूपनाथ बंजारे गणेशराम ध्रुव हेमलाल नेताम भानुप्रताप साहू पहाड़सिंह ध्रुव देवनाथ ध्रुव नारायण साहू,देवनारायण साहू,श्रीमती गायत्रीबाई दीवान कुमारीबाई ध्रुव अनुसूया दीवान उमाशंकर तांडी कोटवार मेघनाथ ध्रुव आनंद नेताम फिरंता दीवान फिरतू दीवान भीषम यादव मिलऊराम दीवान बबला ध्रुव गिरधारी,भागीरथी दीवान ओमप्रकाश दीवान सहित लगभग ग्राम के श्रद्धालुगण रामचरित्र मानस बड़ी तादाद में श्रवण कर रहे थे एवं गणमान्य नागरिक समाजसेवी प्रमुख जन अपना उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का मंच संचालन खिलेश्वर ध्रुव के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here