Home other इन जगहों पर महसूस किये गए भूकंप के झटके, नुकसान की पुष्टि…

इन जगहों पर महसूस किये गए भूकंप के झटके, नुकसान की पुष्टि…

99
0

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निकोबार द्वीप क्षेत्र में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह लगभग 5:07 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।

क्‍या होता है रिक्‍टर स्‍केल? अमेरिकी भू-विज्ञानी चार्ल्‍स एफ रिक्‍टर ने साल 1935 में एक ऐसे उपकरण का इजाद किया, जो पृथ्‍वी की सतह पर उठने वाली भूकंपीय तरंगों के वेग को माप सकता था। इस उपकरण के जरिए भूकंपीय तरंगों को आंकड़ों में परिवर्तित किया जा सकता है। रिक्‍टर स्‍केल आमतौर पर लॉगरिथम के अनुसार कार्य करता है। इसके अनुसार एक संपूर्ण अंक अपने मूल अर्थ के 10 गुना अर्थ में व्‍यक्‍त होता है। रिक्‍टर स्‍केल में 10 अधिकतम वेग को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here