नवापारा राजिम :- श्रावण सोमवारी के तृतीय सोमवार को शिवभक्तो की भारी भीड़ शिवालयों में देखने को मिली. जिसके चलते विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली. शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने सुबह से ही शिवालायो में उमड़े. आलम ऐसा था की लम्बी कतार शिव मंदिरो में देखने को मिली. तृतीय सोमवार विशेष होने पर माता सीता द्वारा स्थापित भगवान श्री कुलेश्वर नाथ की अलौकिक शिवलिंग को अद्भुत तरीके से सजाया गया था. आज जिसने भी भगवान का यह श्रृंगार देखा मंत्रमुग्ध हो गया. सुबह सुबह क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू ने भी भगवान कुलेश्वरनाथ में जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर अपनी पंचकोशी यात्रा की शुरुवात की.