Home Uncategorized पिहू निर्मलकर बनी मिस छत्तीसगढ़ ट्रांसक्वीन

पिहू निर्मलकर बनी मिस छत्तीसगढ़ ट्रांसक्वीन

363
0


रायपुर : दिनांक 15 मार्च 2023 की शाम नयी उड़ान फाउंडेशन के द्वारा एक छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान बिज़नस अवार्ड आइकॉन ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2023 का आयोजन होटल सेलिब्रेशन में किया गया जहा फैशन शो एवं नेशनल ब्राइडल कंपीटीशन, सेमिनार एवं ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा जोया अफरोज एवं अदाकारा आयशा जुल्का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई, इस कार्याक्रम का शुभारंभ रायपुर महापौर अजाज़ ढेबर द्वारा किया गया, सभी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जहा ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट में पिहू निर्मलकर, रायपुर पहले, माही कोहिनूर, दुर्ग दुसरे तथा सिमरन नागे, रायपुर तीसरे पायदान पर रही, ट्रांसजेंडर समुदाय के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गयी एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के विजेताओ के द्वारा उड़ान फाउंडेशन के चेयरपर्सन उषा जी एवं पूरी टीम का धन्यवाद किया l समाज की मुख्य धारा में ट्रांसजेंडरों को समानता एवं सम्मान हेतु जागरूकता के अभियान से जुड़े संजय एक्का ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से एक ओर ट्रांसजेंडर समुदाय में आत्मविश्वास बढ़ेगा दूसरी ओर जन सामान्य में उनके प्रति सकारात्मक भावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। पिहू निर्मलकर आगामी सम्पन्न होने वाले मिस इंडिया ट्रांसक्वीन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। वीना सेन्द्रे रायपुर सन् 2018 में प्रथम मिस इंडिया ट्रांसक्वीन बनी थी। वीना सेन्द्रे मिस इंटरनेशनल क्वीन इक्वालिटी में भारत का प्रतिनिधित्व की थीं। 2019 में शैली राय रायपुर ने मिस इंडिया ट्रांसक्वीन फर्स्ट रनर का खिताब जीती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here