राजिम/ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् २०८० हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में परमानंद चौक राजिम में समस्त मोहल्ला वासियों के द्वारा भारत माता की आरती एवं दीपों से भारत का मानचित्र बनाकर दीप प्रज्जवलित किया गया। समस्त मोहल्ला वासियों के द्वारा भारत को पुनः अखंड भारत बनाने एवं भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया। मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक भोले राम साहू ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदुओं का नववर्ष आता है लेकिन इस दिन को हम हिंदू नववर्ष ना कहकर केवल नववर्ष ही कहा जाय क्योंकि हमारा नववर्ष केवल एक ही है। टीकम साहू ने मोहल्ले के युवाओं को सराहना देते हुए कहा की युवाओं में देशभक्ति का जोश बहुत ही आवश्यक है साथ ही कहा की प्रत्येक युवाओं में देशभक्ति की भाव होना ही चाहिए। साथ ही यश कहार ने नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की समस्त हिंदुओ को प्रत्येक धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में आगे आनी की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शोभू साहू, अजय कश्यप, भारत धीवर, नितेश कश्यप, सुखदेव साहू, लोकेश साहू, ईश्वरी साहू, युवाओं में रवि साहू, दुर्गेश साहू, सोनू साहू, अमन कहार, आशीष साहू, निखिल कहार, लक्ष्मण साहू, रोहन कहार, आशीष, राज, रूपेश, चिरंजीव, सत्यम, मोनू, जय, संजू, छन्नु, नवीन, सोमनाथ के साथ ही मोहल्ले के समस्त युवा एवं माता बहने तथा वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।