Home छत्तीसगढ़ शिक्षा संचालक द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत पदांकन काउंसलिंग द्वारा किए जाने...

शिक्षा संचालक द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत पदांकन काउंसलिंग द्वारा किए जाने सम्बन्धी सुझाव शासन को प्रेषित

648
0

रायपुर/ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने गत दिवस शिक्षा संचालक एवं संयुक्त संचालक को शिक्षक संवर्ग की समस्त पदोन्नतियों में पदांकन की कार्यवाही काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग पत्र सौपा था। जिसके तारतम्य में आज लोक शिक्षण संचालनालय ने टी संवर्ग के पदोन्नतियों में पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने सम्बन्धी सुझाव शासन को प्रेषित किया।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा एवं सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट बिलासपुर से शिक्षक संवर्ग के समस्त पदों पर पदोन्नति से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों का अंतिम निर्णय आने के पश्चात पदोन्नति हेतु गतिरोध समाप्त होने के चलते विगत कई वर्षों से लंबित विभागीय पदोन्नत को त्रुटि रहित एवं काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने हेतु विगत दिवस संगठन के शिष्ठ मंडल ने इंद्रावती भवन नया रायपुर में शिक्षा संचालक माननीय श्री सुनील कुमार जैन एवं संभागीय कार्यालय रायपुर में संयुक्त संचालक श्री के.कुमार को मांग पत्र सौपा था। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक संवर्गो की लंबित समस्त पदोन्नति आदेश यथाशीघ्र जारी करने जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर होने वाली समस्त पदोन्नतियों में पदांकन की प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से ही किए जाने, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला की त्रुटिरहित वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने सम्बन्धी मांग पत्र सौपे थे। जिसके तारतम्य में लोक शिक्षण संचालनालय ने टी संवर्ग की समस्त पदोन्नतियों में पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से ही किए जाने हेतु सुझाव पत्र शासन को प्रेषित किया है। संगठन ने उक्त पत्राचार के लिए संचालक लोक शिक्षण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुनः मांग पत्र सौपते हुए ई संवर्ग के भी समस्त पदोन्नतियों में पदांकन की प्रक्रिया काउंसलिंग से ही किया जाने की मांग की है। मांग पत्र सौपने वालो में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, सह सचिव परमजीत सिंह सचदेवा, जिलाध्यक्ष रायपुर सुनील नायक, बिलासपुर जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार तिवारी, आरंग तहसील अध्यक्ष रेखराम ध्रुव, धरसीवां विकास खंड अध्यक्ष अवध राम वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य कामता प्रसाद साहू, विजय कुमार वर्मा, आत्मा राम साहू, रूप सिंह साहू आदि उपस्थित रहे।

*ओंकार प्रसाद वर्मा*
*(संभागीय सचिव)*
*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, रायपुर*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here