रायपुर/ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा तथा संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में प्राप्त 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने से उनकी 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हो गया हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को वर्तमान में मात्र 33% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जो कि केंद्रीय कर्मचारियों से 9% कम है। जिसके चलते राज्य के समस्त कर्मचारियों को प्रति माह चार से आठ हजार का नुकसान हो रहा हैं। अतः संगठन ने राज्य शासन से यथाशीघ्र प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को केन्द्र के बराबर महंगाई भत्ता देने हेतु आदेश जारी करने की मांग की हैं।