छुरा गरियाबंद/ . शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जरगांव में प्रधानपाठक अशोक कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त पर स्कूल प्रांगण में शाला परिवार ने उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी। समारोह में सर्वप्रथम प्रधानपाठक अशोक कुमार मिश्रा का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। संकुल प्राचार्य प्रेमसाय साहू ने इस अवसर कहा कि गुरु की महिमा अनंत अपार है । गुरु अंधकार को मिटाने वाला होता है। बता दें कि अशोक कुमार मिश्रा की नियुक्ति 1981 में उपशिक्षक के रूप में सुकमा में हुई थी। प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नत होने पर माध्यमिक शाला जरगांव में पदस्थ रहते हुए 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में उद्बोधन के दौरान अशोक मिश्रा ने कहा कि शिक्षक बच्चों का माता पिता की तरह देखभाल करता है। मैं संस्था का प्रमुख रहा और इस नाते मेरे द्वारा इस दायित्व का निर्माण किया गया। मिश्रा ने आगे उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में व्यवहारिक होना चाहिए क्योंकि सिद्धांत को हर जगह व्यवहार में नहीं लाया जा सकता। जो व्यक्ति अपने व्यवहार को सही रखता है वह सही मायनों में सामाजिक प्राणी है और वह सफल है।विदाई समारोह में संकुल प्राचार्य प्रेमसाय साहू, संकुल समन्वयक प्रेमनारायण ध्रुव, विकास शुक्ला, अश्विनाश वर्मा, डिगेश्वरी दीवान, पद्मनी ध्रुव, रामबती ध्रुव आदि उपस्थित थे।