Home Uncategorized त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय मानस सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ समापन, श्रद्धालुओं ने लगाई...

त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय मानस सम्मेलन कार्यक्रम का हुआ समापन, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

141
0

नवापारा राजिम/ गोबरा नवापारा नगर के वार्ड क्रमांक 1 गोबरा बस्ती में 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक भव्य संगीतमय ज्ञान यज्ञ विराट मानस सम्मेलन का 9 अप्रैल को समापन हुआ l तीन दिनों का चले इस मानस ज्ञान यज्ञ का मानस मंच धर्म आध्यात्म का केंद्र बना रहा जहां से प्रभु श्री राम के रामचरित मानस ज्ञान रूपी गंगा में वार्ड वासियों व नगर वासियों ने इसमें खूब डुबकी लगाई l मानस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए एक से बढ़ कर एक मानस मंडलियों ने अपनी सहभागिता देकर बहुत ही आकर्षक प्रस्तुतियां दी ।

मानस सम्मेलन में कुल 18 मानस मंडलियों में ओम तत् सत् धाम आश्रम बालिका मानस मंडली सोन बिलासपुर, नव ज्योति महिला मानस मंडली बालोद, स्वरंजलि मानस मंडली खैरागढ़, श्री पंचमुखी मानस मंडली आमदी धमतरी, एकता बालिका मानस परिवार छः सगी बहन राजनांदगांव, सोर संदेश मानस परिवार खैरझिटी, कात्यायनी महिला मानस मंडली श्याम नगर राजिम, वेद वेदांत बालिका मानस मंडली बालोद, हे शारदे सम्पूर्ण बालिका मानस परिवार रंजीतपुर कवर्धा, जय शंकर मानस मंडली चिखली गरियाबंद, पावन धारा मानस मंडली घटा रानी, महर्षि मुक्त मानस मंडली भखारा, रागरंग मानस परिवार खल्लारी, मोर मायरू मानस परिवार गुदगुदा, श्री रामचरित महिला मानस परिवार चारामा, नवदीप बालिका मानस परिवार भिलाई, जय सिद्धेश्वर मानस मंडली बलोदाबाजार, श्री राम नाम के दीप मानस परिवार राजनांदगांव, अर्चना आदर्श महिला मानस मंडली बड़े करेली धमतरी, माधुर्य मानस प्रचार बालोद सभी मंडलियों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी । मानस सम्मेलन का सफल संचालन सुप्रसिध्द साहित्यकार गजपति राम साहू बालोद ने छत्तीसगढ़ी में कर मानस व्याखान विषय अनुरूप लोगों को लोटपोट व भावुक कर प्रत्येक मंडलियों को एक सूत्र में पिरोया l आयोजन को लेकर समिति के द्वारा मां कौशल्या भंडारा में प्रतिदिन हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद भी किया l इस आयोजन में विशेष सहयोग आयोजक समिति के संचालक सूरज मास्टरअध्यक्ष गोबरा साहू समाज, आयोजन समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू इंजीनियर व रवि साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 1, मेहतरु दाऊ, दशरू राम साहू, मनवा राम, सोनू राम, धनेश राम साहू, हरि राम साहू, मेहतरू राम साहू, राम जी साहू, खिलेश साहू, किशन साहू, रोशन साहू, मनोज साहू, कमलेश साहू, सरोज साहू, सतीश साहू, चंदन साहू, सहित अन्य लोगों का भी इस त्रिदिवसीय भव्य संगीतमय ज्ञान यज्ञ विराट मानस सम्मेलन के पुनित कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग रहा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here