राजिम। छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज का प्रांतीय चुनाव 16 अप्रेल को बालोद के कनेरी गांव में होने जा रहा है यह जानकारी देते हुए समाज के लखन लाल सिन्हा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण चुनाव में समाज के सभी लोगो की भागीदारी है। समाज की एकता को और भी ज्यादा संगठित करने के लिए वे जी जान से लगे हुए है। समाज को उच्च शिखर पर पहुंचाने की बात कहते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज का रायपुर में सामाजिक गतिविधियो के संचालन हेतु एक बड़े स्थान की आवश्यकता को समाज के लोग महसुस करते है परंतु इस दिशा में आज तक कोई सार्थक पहल नही हो पाया है। कहा कि रायपुर राजधानी में शासन के गाइडलाइन व घोषणा के अनुसार 2 एकड़ जमीन की खरीदी की अंश राशि वे स्वयं देने के लिए तैयार है। कहा कि सामाजिक कार्यो के लिए वे महीने में वे 10 दिन का समय देंगे। श्री सिन्हा का कहना है कि समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठेंगे उन्हें वे भरपूर मदद करेंगे तथा रोजगारोन्मुखी,शिक्षा वर्तमान परिवेश क्या-क्या है इस हेतु हर जिले में केरियर गाइडेंस,कार्यशाला का आयोजन भी कराएंगे। समाज में आर्थिक मामलो में पारदर्शिता लाने के लिए सामाजिक आय व्यय के लेखा जोखा को सामाजिक पटलो में,सामाजिक पोर्टल में रखते हुए आनलाइन सभी स्वजातियो के पास पहुंचाएंगे। कहा कि सामाजिक नियमावली में समाजहित में आवश्यक संशोधन मांग के अनुसार सर्व सम्मति से इस दिशा में पहल करेंगे। युवाओं को सामाजिक गतिविधियो से जोड़ने और आगे लाने के लिए युवा मंच को भरपूर अवसर प्रदान करते हुए सहयोग करेंगे। इसी तरह से समाज के मातृशक्तियों की सामाजिक गतिविधियो और न्याय प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए अवसर प्रदान करेंगे। श्री सिन्हा ने बताया कि समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए उनके पास भरपूर समय है। समय-समय पर उन्होने समाज के गरीब बेटियों की शादी और बच्चो की पढ़ाई में आर्थिक रूप से सहयोग करने में हमेशा आगे रहे। उन्होने संकल्प लिया है कि समाज को एक नईर् ऊंचाई तक ले जाने में वे एक बेहतर भूमिका निभाएंगे साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी न केवल समाज के लोगो को आगे बढ़ाएंगे बल्कि राजनीतिक दलो से मिलकर समाज के लोगो को उचित स्थान दिलाने पहल करेंगे। कहा कि समाज में अन्य किसी पार्टी विशेष का राजनीति नही करूंगा केवल समाज के लिए ही समर्पित रहकर ऊंचाईयों तक ले जाने रात-दिन एक करूंगा।