Home Uncategorized राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट स्कूल राजिम में प्रवेश हेतु निकाली गई लाटरी…

राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट स्कूल राजिम में प्रवेश हेतु निकाली गई लाटरी…

105
0



राजिम : शास. राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में कक्षा 1 के 50 सीट सहित अन्य कक्षाओं के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए लाटरी ड्रा की गयी। प्राचार्य संजय एक्का ने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय की गत सत्र की उपलब्धियों को बताते हुए अगले सत्र की योजनाओं के संबंध में बताया और विश्वास दिलाया की अगले सत्र इससे भी कई गुना बेहतर रिजल्ट देंगे। नगरपंचायत अध्यक्षा रेखा सोनकर ने अपने उद्बोधन में प्राचार्य संजय एक्का की तारीफ करते हुए कहा कि वे विद्यालय के विकास और पढ़ाई में गुणवत्ता लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते हैं। प्राचार्य और शिक्षकों किसी सक्रियता को देखते हुए उन्होंने खुश होकर विद्यालय के लिए अत्यंत आवश्यक एक प्रोजेक्टर देने की घोषणा की। सोसायटी अध्यक्ष एवं पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष विकास तिवारी ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोलने के उद्देश्य को बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को भी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो सके। कार्यक्रम को मुख्य नगरपालिका अधिकारी चन्दन मानकर ने भी सम्बोधित किया। लाटरी प्रारंभ करने से पूर्व प्राचार्य संजय एक्का ने लॉटरी प्रक्रिया से संबंधित नियमों की स्पष्ट वसा विस्तार जानकारी दी। सर्वप्रथम कक्षा 1 के 50 सीटों के लिए तत्पश्चात कक्षा नौवीं तक के सभी कक्षाओं में उपलब्ध रिक्त सीटों के विरुद्ध बीपीएल, बालिका एवं अनारक्षित वर्ग से चयन हेतु लॉटरी निकाली गई। इसी के साथ ही सभी वर्गों में प्रतीक्षा सूची के लिए भी लॉटरी निकाली गई। सर्वप्रथम रेखा सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम तथा पूजा बंसल एसडीएम, एवं विकास तिवारी अध्यक्ष , चंदन मानकर सीएमओ ने डब्बे से कूपन निकालकर लॉटरी का शुभारंभ किया। फिर मंच पर उपस्थित सभी सम्मानित लोगों ‍ शिवराज देवांगन अध्यक्ष पालक समिति, मंजू साहू उपाध्यक्ष पालक समिति, रामेन्द्र जोशी बीईओ, टिकेंद्र यदु बीआरसीसी, बुद्ध विलास सिंह एडीपीओ, कृपल पैंकरा एडीईओ, द्वारा बारी बारी से लॉटरी का कूपन निकाला गया। वहां उपस्थित पालकों को भी लॉटरी हेतु कूपन निकालने का अवसर दिया गया। पिछले वर्ष के कटु अनुभव को देखते हुए राजीम को जिले का सबसे अधिक संवेदनशील स्थान माना जा रहा था लेकिन ठीक इसके विपरीत सेजेस राजीम में बहुत ही व्यवस्थित ढंग से लॉटरी का संचालन किया गया जिसकी अधिकारियों सहित सभी लोगों ने प्रशंसा किया। लॉटरी बहुत ही व्यवस्थित ढंग से हो इसके लिए पूर्व से ही तैयारी कर ली गई थी। सभी शिक्षकों को विभिन्न जिम्मेदारियां देते हुए कई दलों में बांट दिया गया था। लॉटरी दिवस 1 दिन पहले लॉटरी का पूर्वाभ्यास भी किया गया था। लॉटरी के सफल संचालन के लिए शिक्षक द्वय अंग्रेजी प्रभाग के विक्रम सिंह ठाकुर, अंगेश गंगेले, कैलाश साहू, पिंकी तारक, मोनिका मालवीय, नारायण लाल साहू, प्रणीति चन्द्राकार, साक्षी जपे, नेहा सिंह, योगिता देवांगन, कंचन चन्द्राकार, जितेन्द्र साहू, जमील अहमद, नीता यादव, पुर्णेन्द्र बाघमार, पुनेश्वर साहू, उपासना भगत, दीपक साहू सहित हिंदी प्रभाग के वरिष्ठ शिक्षक गण बी.एल.ध्रुव, एम के चन्दन, आर के यादव , एम एल सेन, एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, समीक्षा गायकवाड़, कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, क्रीडाधिकारी शिखा महाडिक, अंजु मार्कण्डेय आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लॉटरी कार्यक्रम में सैकड़ों पालकों सहित पालक समिति के सदस्य खुशी साहू सांसद प्रतिनिधि, गायत्री पवार, आभा गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।
लाटरी द्वारा प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। विद्यालयीन समय में आकर प्रवेश सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here