वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। यहां पीएम ने वाराणसी के विकास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि वाराणसी का मतलब स्वच्छता, बदलाव, आस्था के साथ आधुनिक सुविधाएं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में पीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में चंदादेवी नाम की महिला भाषण दे रही थी. उनके भाषण से प्रभावित पीएम मोदी ने कहा कि आप तो बहुत अच्छा भाषण देती हैं, क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है?
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी एक महिला से इतना प्रभावित हुए कि उससे पूछ लिया कि चुनाव लड़ोगी।#PMModi #varanasi pic.twitter.com/gRyF2eUQu7
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) December 18, 2023
इस पर महिला ने इससे इनकार किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि क्या चुनाव लड़ेंगी? इस पर चंदादेवी ने जवाब देते हुए कहा कि हमने कभी चुनाव लड़ने का नहीं सोचा है और हम आपसे ही प्रेरित होते हैं. उन्होंने कहा कि आपके सामने खड़े होकर मैंने मंच पर दो शब्द कहे हैं, मेरे लिए यही गर्व की बात है.
दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना सपना-
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा सपना और संकल्प है कि गांवों की दो करोड़ माताओं और बहनों को लखपति बनाना है. उन्होंने चंदादेवी से कहा कि क्या वह इस काम में मदद करेंगी? इस पर चंदादेवी ने पूरा सहयोग देने का वादा किया.