Home धर्म श्री दिगंबर जैन मंदिर के नवीन जिनालय का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ…

श्री दिगंबर जैन मंदिर के नवीन जिनालय का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ…

201
0

नवापारा राजिम। नगर के सदर रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर के नवीन जिनालय का निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया। आर्यिका गणिनी 105 सौभाग्यमती माताजी संघ के पावन सानिध्य में ब्रह्मचारी भैया सुनील (संघस्थ ब्रह्मचारीआचार्य विद्यासागर जी महाराज ),पंकज भैया जी, पंडित ऋषभ चंद शास्त्री ज़ी के मार्गदर्शन में प्रथम आधार स्तंभ का कार्य पूजन कर मुख्य शिलान्यास कर्ता श्रीमती सरोज सिंघई माता संजय सिंघई, के द्वारा विधि विधान के साथ प्रारंभ किया गया।मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम पूर्व में आचार्य विशुद्ध सागर जी के शिष्य मुनि श्री सुयशसागर जी एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ था । मंदिर निर्माण का कार्य आज आचार्य विद्यासागर जी,आचार्य विशुद्ध सागर जी, आचार्य सिद्धांत सागर जी महाराज के आशीर्वाद से सुयोग्य शिष्या गणिनी आर्यिका सौभाग्यमती माताजी , आर्यिका शिक्षा मति माताजी एवं आर्यिका संक्षेप मति माताजी के सानिध्य में समाज के सदस्यों के मध्य सानंद संपन्न हुआ । समाज के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पूर्ण सहयोग प्रदान कर मंदिर जी का निर्माण कराकर यथाशीघ्र विशाल जिनबिम्ब विराजमान कर चौबीस बेदियां बनाकर 24 तीर्थंकरों को विराजमान कराने का संकल्प लिया। ब्रह्मचारी सुनील भैया ने सभी लोगों को मंदिर निर्माण में शक्ति अनुसार अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कर यथाशीघ्र मंदिर निर्माण कराने में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया ।भैया जी ने कहा कि जो व्यक्ति एक राई के दाने के बराबर की भी प्रतिमा विराजमान करता है एवं जौ के दाने के बराबर की भी मंदिर निर्माण कराता है वह निश्चित ही सद्गति को प्राप्त करता है, फिर तो आप लोग विशाल जिनालय के निर्माण में सहभागी बन रहे हैं आप लोगों को भी असीम पुन्यबंध होगा। गणिनी आर्यिका सौभाग्य मति माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि आपने जिंदगी भर धन कमाया,कमा कमा कर विशाल मकान बना लिया, बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी खड़ी कर ली पर आप अपने पुत्र से अपने परिवार से कहना कि मुझे इस मकान से बहुत लगाव है मेरे मरने के बाद मुझे शमशान मत ले जाना यदि हो सके तो पांच फिट जगह में किसी कोने में मुझे दफना देना मैं मरने के बाद भी यही रहना चाहूंगा पर आपको कोई रखने को तैयार नहीं होगा शाम ढलने से पहले कब आपका क्रिया कर्म कर दें यही सोचते रहेंगे।
आप जो भी दान दोगे वही आपके साथ जाएगा बाकी आपका पूरा धन, मकान, दुकान प्रापर्टी यही कि यही धरी रह जाएगी अतः आप सभी लोग आपके पुण्य का बैलेंस बढाना चाहते हो तो जिनालय के निर्माण में अधिक से अधिक दान देकर अपना बैलेंस शीट ठीक कर ले। अधिकाधिक दान देकर पुण्य का बंध कर ले वही साथ में जाएगा। ब्रह्मचारी सुनील भैया जी का आत्मीय सम्मान दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के संरक्षक रमेश पहाड़िया,अध्यक्ष किशोर सिंघई, उपाध्यक्ष सुरित जैन ,सचिव अखिलेश नाहर, निर्माण समिति के मनोज जैन, नीरज गंगवाल, शुभम चौधरी, राहुल चौधरी, डॉ राजेंद्र गदिया, ने किया । मंदिर निर्माण के कार्य को पूर्ण करने उपस्थित सभी सदस्यों के साथ ही गुरु भक्त परिवार ने पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया। मंदिर निर्माण समिति ने अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने का आश्वासन सभी को दिया अंत में अध्यक्ष किशोर सिंघई ने सभी का आभार व्यक्त कर इसी प्रकार पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा रख पुराने मंदिर के सौ वर्ष पुर्ण होने के पूर्व नवीन मंदिर का कार्य पूरा कराने का विचार रखा। पुराने मंदिर को बने 97 वर्ष हो रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here