करीब चार महीने बाद सेलिब्रिटी कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। शो के विजेता का एलान भी हो गया है। शो ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो जीता है। उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस शो में निक्की तंबोली दूसरे नंबर पर रहीं। वहीं, तेजस्वी प्रकाश सेकंड रनर अप रहीं। सेलिब्रिटी कुक गौरव खन्ना शो में अपनी रेसिपी से जजों का दिल जीतने में कामयाब रहे। आखिर ट्रॉफी पर उन्होंने कब्जा जमाया। उन्हें ट्रॉफी के साथ 20 लाख रूपये की धनराशि इनाम में मिली है।