Home Rajasthan गर्मी में ना हो पानी और बिजली की परेशानी, अफसरों की जिम्मेदारी...

गर्मी में ना हो पानी और बिजली की परेशानी, अफसरों की जिम्मेदारी होगी तय : विधानसभा अध्यक्ष देवनानी

14
0

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला प्रशासन एवं बिजली व जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी के मौसम में आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। शहर में नियमित अंतराल पर जलापूर्ति पर्याप्त प्रेशर के साथ की जाए। साथ ही बिजली विभाग भी अलर्ट पर रहे और बेवजह कटौती ना करें। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम एवं टाटा पावर के अधिकारियों को पाबंद किया कि वे विद्युत व्यवस्था पर निरन्तर नजर बनाए रखें और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। किसी भी तरह की परेशानी अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में पर्याप्त जलापूर्ति एवं पर्याप्त विद्युत आपूर्ति के लिए अजमेर जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग को निर्देशित किया है। श्री देवनानी ने कहा कि गर्मी का सीजन है। लोगों की पेयजल संबंधी आवश्यकताओं में वृद्धि हुई है। ऎसे में जलदाय विभाग पूरी तरह अलर्ट पर रहे और जलापूर्ति पर निगरानी बनाए रखे। शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित अंतराल और नियमित समय पर ही जलापूर्ति होनी चाहिए। कहीं भी किसी तरह की समस्या ना आए। कहीं परेशानी आ रही है तो अधिकारी स्वयं मौके पर जाएं और समाधान करे। जलदाय विभाग का नियंत्रण कक्ष नियमित काम करता रहे और उस पर आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की पुख्ता व्यवस्था हो। अधिकारी अंतिम छोर के क्षेत्रों में नियमित दौरा करे और यह सुनिश्चित करे कि वहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो। जिन क्षेत्रों में आवश्यकता है वहां टैंकरों से भी जलापूर्ति की जाए।

उन्होंने पिछले दिनों में शहर में बिजली संबंधी अव्यवस्था को गंभीरता से लिया। उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम तथा टाटा पावर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अजमेर शहर खासकर अजमेर उत्तर के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। गर्मी का मौसम है और लोगों की विद्युत संबंधी आवश्यकताएं बढ़ गई है। आंधी और प्राकृतिक आपदाएं भी यदा-कदा सामने आती रहती है। ऎसे में विद्युत विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहें और समस्या का त्वरित समाधान करे। बेवजह बिजली की कटौती करने से बचा जाए तथा हेल्पलाइन पर आमजन को संतुष्टिप्रद समाधान किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए है कि शहर की सफाई व्यवस्था और नगर निगम क्षेत्राधिकार वाली सड़कों की मरम्मत आदि का काम जल्द शुरू करवाया जाएं। नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले नालों की सफाई का कार्य बारिश से पूर्व पूरा कर लें।

विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत गुणवत्ता पूर्ण हो। जरूरत पड़ने पर इनका थर्ड पार्टी निरीक्षण भी करवाया जाएगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों पर भी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए और सफाई कर्मचारियों के मुद्दों का भी तार्किक समाधान निकाला जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here