Home Uncategorized कैरियर ब्लूम एजुकेशन 2025: प्रसिद्ध शिक्षाविदों और हस्तियों ने युवाओं को दिया...

कैरियर ब्लूम एजुकेशन 2025: प्रसिद्ध शिक्षाविदों और हस्तियों ने युवाओं को दिया मार्गदर्शन

14
0

कैरियर विकल्पों, वैश्विक अवसरों और नवाचार की भूमिका के बारे में प्रेरणादायक उद्बोधन

स्कूल के बाद छात्रों को मेंटरशिप और एक्सपोजर की जरूरत: नेहा राहुल जैन

छात्रों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास की बड़ी आवश्यकता: आर्यन कटारिया

रायपुर, 20 अप्रैल 2025। कैरियर ब्लूम एजुकेशन के तहत ब्लूम टाइम के बैनर तले युवाओं को आज प्रसिद्ध शिक्षाविदों और हस्तियों ने मार्गदर्शन दिया। अटल बिहारी बाजपेयी आॅडिटोरियम में सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक्सपो के माध्यम से छात्रों को उनके शैक्षणिक और कैरियर की दिशा और स्पष्टता एवं सही मार्गदर्शन दिया गया। ब्लूम टाइम के संस्थापक नेहा राहुल जैन ने कहा कि छात्रों के लिए व्यावहारिक और सुलभ कैरियर मार्गदर्शन की भारी कमी थी। कैरियर ब्लूम की शुरुआत इसी कमी को दूर करने के लिए की गई ताकि छात्रों को स्पष्टता, एक्सपोजर और मेंटरशिप मिल सके और वे स्कूल के बाद सही रास्ता चुन सकें।
इस कार्यक्रम की एक खासतौर पर श्री सिद्धार्थ राजहंस, नीति अधिकारी, संयुक्त राष्ट्र, भारत सरकार ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों, वैश्विक अवसरों और नवाचार की भूमिका के बारे में प्रेरणादायक बातें बताई। उनका संबोधन कैरियर एक्सप्लोरेशन और छात्रों के साथ संवाद की शुरुआत का आधार बना। साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आर्यन कटारिया ने अपनी प्रेरणादायक और हास्यपूर्ण कहानियों के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास के साथ सपनों को पूरा करने का उत्साह भरा। साथ ही कार्यक्रम में पैनल में श्री रोहित परख, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, श्री आनंद सिंघानिया, सुश्री ईशा झावर, और श्री आकाश अग्रवाला ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में टाइटल प्रायोजक के रूप में आफ्त विश्वविद्यालय, को-प्रायोजक के रूप में अवंतिका विश्वविद्यालयए सेशन प्रायोजक के रूप में अंजनेया विश्वविद्यालय और अशोका विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, मात्स विश्वविद्यालय, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, मेडिकैप्स विश्वविद्यालय, महिंद्रा विश्वविद्यालय, एसीई ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंट्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में स्कूल अचीवर्स अवाॅर्ड प्रदान किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। आस्था राजपूत को उनकी अकादमिक उत्कृष्टता और नेतृत्व के लिए सराहा गया। एक्सपो में संगीतमय प्रस्तुतियाँ, इंटरएक्टिव करियर गेम्स और जोश से भरपूर ऊर्जा देखने को मिली। कार्यक्रम का समापन में लक्की ड्रा के साथ हुआ, जिसमें स्मार्टवॉच, हेडफोन्स और गिफ्ट हैम्पर्स जैसे शानदार इनाम जीतकर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 1,000 से अधिक कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही, माता-पिता, शिक्षक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और करियर विशेषज्ञ भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here