Home other लखनऊ :कस्टम विभाग हैरान, कूड़ेदान में मिला 36 लाख का सोना…

लखनऊ :कस्टम विभाग हैरान, कूड़ेदान में मिला 36 लाख का सोना…

65
0

लखनऊ :राजधानी के चौधरी चरण सिंह के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय कस्टम विभाग हैरान रह गया जब कूड़ेदान में उन्हें सोना मिला. शातिर अंदाज में सोने की तस्करी की जा रही थी या किसी और कारण ये सोना कूड़ेदान में डाला गया था इसका पता लगया जा रहा है. दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. तस्करी करके लाए जा रहे सोने को तस्कर बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने इसे एयरपोर्ट परिसर के कूड़ेदान में ही डाल दिया. कस्टम विभाग ने सोने के कुल छह बिस्कुट बरामद किए हैं.

जांच में कस्टम विभाग को सूचना मिली की कूड़ेदान में सोने के बिस्कुट हैं. इसकी जांच की गई तो कुल 6 बिस्कुट कूड़ेदान में बरामद हुए. इन्हें छिपाने के अंदाज से साफ है कि ये अवैध तरीके से तस्करी करके लाया गया है. सोना कहां से लाया गया है और इसे लाने वाला कौन है. कस्टम विभाग जांच में जुट गया है. कहा जा रहा है कि तस्करों ने पकड़े जाने के डर से या तो इसे कूड़ेदान डाल दिया होगा या बाद में निकलने के उद्देश्य से छिपाया हो, बहरहाल मामले की जांच किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here