रायपुर। राजधानी के वार्ड क्रमांक-8 महात्मा गांधी वार्ड में बन रहा ITSA अस्पताल शुरू होने के पहले ही विवादों में घिरता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, अस्पताल निर्माण के दौरान इसके ठीक पीछे लगी धरसा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रोड को बंद कर दिया गया है। ये रास्ता आम लोगों के लिए बरसों से खुला हुआ था, जिसे अब बंद कर यहां पर अस्पताल वालों ने अपना डीजी और विद्युत सप्लाई के लिए सिस्टम लगा दिया गया है। इसका विरोध वार्डवासी कर रहे हैं।
स्थानीय पार्षद सावित्री भारत धीवर की अगुवाई में ये प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले में पार्षद सावित्री भारत धीवर का कहना है कि आने वाले 18 मई को इस अस्पताल का शुभारंभ होना है, लेकिन इस दौरान अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।
सरकार से भी गुहार लगाई जाएगी कि अगर सरकारी जमीन को दबाकर यह अस्पताल बनाया जा रहा है। अस्पताल को सेवा भाव के लिए जाना जाता है लेकिन यहां पहले ही जब लोगों की हक को मारा जा रहा है तो आगे ये हॉस्पिटल क्या सेवा प्रदान करेगा।
पार्षद का कहना है कि धरसा जमीन को यदि नहीं छोड़ा गया तो आंदोलन निश्चित ही होगा और साथ ही अस्पताल के शुभारंभ से पहले ही यहां गेट पर चक्काजाम और आंदोलन शुरू किया जाएगा।