नवापारा राजिम :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर अभनपुर युवा मोर्चा के युवाओं के द्वारा बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार को लेकर आज एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया ।इस घेराव का मुख्य उद्देश्य वर्तमान भूपेश सरकार के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में जो युवाओं को लेकर जो घोषणा किये थे, वह अभी तक अधूरा है। अपने अधिकार की लड़ाई व रोजगार के झूठे आंकड़े के खिलाफ युवा मोर्चा ने जंगी प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद किया। उग्र आंदोलन के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा, अभनपुर के युवा साथियों ने भूपेश सरकार को अपने किए वादे को निभाने के लिए एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा तथा आने वाले समय में अगर अपनी मांग को पूर्ण नहीं करते हैं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।आक्रोशित युवाओं ने पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेट को तोड़ दिया। पूरे प्रदेश भर के कार्यकर्ता 24 अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे ।उक्त आंदोलन में जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप ने कहा कि यह सरकार झूठे आंकड़े का खेल खेल रही है और युवाओं को अधिकार से वंचित कर रही है। मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि यह सरकार लोगों के साथ सिर्फ धोखा कर रही है और अपने घोषणापत्र के विपरीत कार्य कर रही है ।