Home त्यौहार रक्षाबंधन पर्व पर थाल सजाओं ,रक्षासूत्र व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन…

रक्षाबंधन पर्व पर थाल सजाओं ,रक्षासूत्र व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन…

192
0

नवापारा राजिम-सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय नवापारा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने रचनात्मक गुणों का विकास करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर थाल सजाओ रक्षासूत्र बनाना और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बालिकाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया रंगोली से भाई बहिन के पवित्र भाव को सजाया, थाल में पूजन सामग्री के साथ रक्षा सूत्र में अपने भाई के लिए मंगलकामनाये प्रेषित किये वही,अपने हाथों से सभी ने राखी बनाया कक्षा पंचम की बहिन खुशबू साहू ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर मुझे अति प्रसन्नता का अनुभव हो रहा हैं भाई बहन का प्यार बहुत ही पवित्र होता हैं हर रिश्तो की मिठास होती हैं आज थाल में रोली गुलाल मिठाई दीपक और रक्षासूत्र से सजाया हैं जो प्रेम का प्रतीक हैं सप्तम की मिताली साहू ने कहा रक्षा बंधन का त्यौहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं इस दिन भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता हैं मैं चाहती हूँ इस पर्व में हर भाई संकल्प ले की कोई भी रावण किसी के दहलीज में न आये हर बहन सुरक्षित हो और सुनी सड़को पर भी निडर होकर बिना सहमी डरी जा सके सबकी इज्जत करें।इसी भाव को लेकर आज मैं रंगोली में रक्षासूत्र बनाई हूँ।
पंचम की छात्रा भाविका चन्द्राकर ने विभिन्न रंगों के कागज और स्केच पेन की सहायता से राखी बनाया नन्ही बालिका ने कहा वैसे तो बाजार में बहुत से फैंसी राखी हैं लेकिन इस बार मैं अपने हाथों से बना राखी अपने भाई की कलाई में पहनाऊँगी जिसकी मुझे बेहद खुशी हैं बालिका शिक्षा प्रमुख आरती शर्मा ने जानकारी दी प्रतियोगिता में लगभग तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किए राखी बनाओ में प्रथम भाविका चन्द्राकर, द्वितीय डामेश्वरी जांगड़े, तृतीय साक्षी साहू, थाल सजाओ में शिशु वर्ग प्रथम खुशबू साहू, द्वितीय निहारिका साहू, तृतीय दीपिका यादव, बाल वर्ग प्रथम यशिका साहनी, रुपाली साहू रंगोली में प्रथम शिशु वर्ग टीसा साहू द्वितीय चेतना कहार, तृतीय सिमरन सेन बालवर्ग झरना साहू ,मिताली साहू द्वितीय तान्या ठाकुर, तपस्या साहू, तृतीय रिम्मी गायकवाड़, रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक सरोज कंसारी, नरेंद्र साहू, रेणु कुमार निर्मलकर संयुक्त रूप से रहे। विद्यालय केे प्राचार्य नरेश यादव ने सभी प्रतिभागियों को रक्षा बंधन का महत्व बताते हुए बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here