रायपुर । 6 प्रतिशत महंगाई बढ़ोत्तरी के ऐलान ने राज्य के कर्मचारियों के आक्रोश बढ़ा दिया है। केंद्र में अभी कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है। इस लिहाज से प्रदेश के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता कम मिल रहा है। उम्मीद थी कि राज्य सरकार जब DA का ऐलान करेगी तो वो 9 से 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का होगा, लेकिन आज कर्मचारी अधिकारी महासंघ के साथ हुई वार्ता में सरकार और कर्मचारी नेता के बीच 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता पर सहमति बन गयी।
