Home समस्या सड़क में गड्ढे या गड्ढे पर सड़क….बारिश से बस स्टैंड बना तालाब…

सड़क में गड्ढे या गड्ढे पर सड़क….बारिश से बस स्टैंड बना तालाब…

119
0

दैनिक छत्तीसगढ़ राजिम:धर्म नगरी राजिम पूरे प्रदेश में प्रयाग के रूप में विख्यात है । वर्ष भर में लाखों श्रद्धालु यहां अस्थि विसर्जन करने दूर दूर से आते हैं लेकिन यहां की सड़कों का हाल इतना बुरा है कि यह समझ नहीं आता कि सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क। मामला है राजिम के हृदय स्थल कहे जाने वाले स्टैंड पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक का। इस चौक का हाल इतना बुरा है कि जब यहां से गुजरो तो यह तक समझ नहीं आता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क। चौक के चारों और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिन पर बारिश का पानी भरा हुआ है। जिसके चलते आने- जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बारिश होते ही इन गड्ढों पर पानी भर जाता है और चौक पूरी तरह से तालाब बन जाता है। यह वही सड़क है जो गरियाबंद जिला मुख्यालय से राज्य की राजधानी रायपुर को जोड़ती है। इस मार्ग से होकर सांसद, विधायक सहित जिम्मेदार अधिकारियों दिन भर आना जाना रहता है। बावजूद इसके सड़क का हाल है की चलना मुश्किल हो। अगर जिले की मुख्य सड़क का यह हाल हो तो फिर जिले के अन्य हिस्सों की सड़कों के बारे में क्या ही कहा जा सकता है। जब हमारी टीम इस मामले को लेकर के रिपोर्टिंग कर रही थी उसी समय महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू का आना हुआ। उनके द्वारा चौक पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुंदरलाल शर्मा जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण करने के बाद जब सांसद जी से सड़क में बने हुए इन गड्ढों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से बात करूंगा ऐसी बात कही। कल स्वतंत्रता दिवस है और प्रति वर्ष इस चौक में तिरंगा झंडा भी फहराया जाता है। साथ ही साथ नगर के सभी स्कूलों के बच्चे यहां पर एकत्र होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते हैं। इसके बाद भी अगर नगर प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का इस विषय लेकर सजग ना होना चिंता का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here