रायपुर:बता दे कि श्री लाल बहादुर शास्त्री,आनंद नगर में विद्यार्थी हितों को ध्यान में रखते हुए पार्षद कामरान अंसारी, पूर्व पार्षद अजीत कुकरेजा के मुख्य उपस्थिति में ई लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक एवम बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
लाइब्रेरी के रख रखाव, एवं संचालन की ज़िम्मेदारी ईमंच फ़ाउंडेशन को महापौर एजाज़ ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, वार्ड पार्षद कामरान अंसारी, नगर पालिक निगम कमिश्नर एवं जोन-3 के अधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया है।
वर्तमान में ई-लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई जाने वाली
सुविधाएँ : –
– वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने एवं न्यूज़ पेपर तथा अन्य पुस्तकें पढ़ने की सुविधा।
– प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बैठकर पुस्तक पढ़ने एवं कम्प्यूटर पर ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा।
– अन्य छात्रों के लिए बैठकर पुस्तक पढ़ने एवं कम्प्यूटर पर ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा।
– छात्रों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों, वरिष्ठ जनों एवं गृहणियों के लिए कंप्यूटर सीखने की सुविधा।
– प्रत्येक रविवार विषय जानकारों द्वारा करियर कॉउंसिलिंग एवं विषय सम्बन्धी सहयोग एवं सुझाव की व्यवस्था ।
– सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौबीस घंटे सुरक्षा गार्ड, CCTV से निगरानी एवं अन्य स्टाफ।