.नारायण चंदेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चुने गए। राजधानी रायपुर में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दिया। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष के लिए चर्चा तीन-चार नामों की थी। इनमें अजय चंदा्रकर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, कृष्णमूर्ति बांधी का नाम शामिल था। लेकिन, एनपीजी ने 9 अगस्त को ही बता दिया था कि धरमलाल कौशिक की जगह नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष होंगे। एनपीजी ने कल शाम को भी ये खबर प्रकाशित की थी कि नारायण चंदेल का नाम का लिफाफा लेकर भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी0 पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंच रही हैं। बताते हैं, विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कोई खास चर्चा नहीं हुई। पुरंदेश्वरी ने नारायण चंदेल का नाम का ऐलान किया और विधायकों ने इस पर बिना किसी किन्तु-परन्तु के अपनी सहमति दे दी। हालांकि, बैठक से पहले तीनों शीर्ष नेताओं ने विधायकों से बंद कमरे में वन-टू-वन बात की।
इससे पहले बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी0 पुरंदेश्वरी आज सुबह रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल और भूपेंद्र सवन्नी शामिल थे। विधायक दल की बैठक में पुरंदेश्वरी के साथ क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश सह प्रभारी नीतिन नवीन मौजूद थे।