Home शिक्षा विधायक धनेन्द्र साहू ने किया अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण व शासकीय...

विधायक धनेन्द्र साहू ने किया अतिरिक्त शाला भवन का लोकार्पण व शासकीय कन्या महाविद्यालय का शुभारम्भ, संस्था प्रमुख ने जताया आभार…

85
0

नवापारा राजिम :- स्थानीय शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा में क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू ने गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में 20 लाख से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया साथ ही साथ भारत माता की प्रतिमा का आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बनाए गए विद्यार्थी भंडार गृह सहित शासकीय कन्या महाविद्यालय का भी शुभारम्भ भी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने किया .



वही विशेष अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष चतुर जगत, शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष संतोष कंसारी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अजय साहू, सदस्य हेमंत साहनी, रमेश नागवानी, एल्डरमैन रामा यादव, विधायक प्रतिनिधि मुस्ताक ढेबर, सांसद प्रतिनिधि रुखमणी साहू, श्रीमती हीरा कंसारी व सुनील जैन उपस्थित थे . उन्होंन अपने उदबोधन में कन्या उच्च्तर माध्यमिक शाला एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय नयापारा के समस्त छात्राओ को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ 56 लाख की राशि शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस अवसर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ ने माननीय विधायक श्री धनेन्द्र साहू को बुके भेंट कर धन्यवाद आभार प्रकट किया. इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

स्वागत भाषण कन्या शाला की प्राचार्य सरिता नासरे ने विधायक धनेन्द्र साहू का आभार जताया कहा विधायक जी के प्रयास से लगातार शाला में विकास कार्यो की सौगात मिल रही है. इस अवसर पर कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग एल्डरमैन रामा यादव अजय कोचर मानसिंग ध्रुव, स्वर्णजीत कौर प्रभारी प्राचार्य कन्या महाविद्यालय एस आर वड्डे, हेमन्त साहनी, अनूप खरे, अशोक गोलछा, संतोष विश्वास, निर्माण यादव राकेश सोनकर, राजा चावला, बीरबल राजपूत, सौरभ सोनी, अभिजीत श्रीवास, अजय गाड़ा, राजू सोनी, कामता यादव, गोपेश ध्रुव, यादवेंद्र राजपुत, श्रीमति रमा ठाकुर देवांगन सर, ध्रुव सर, खुशबू साहू प्रियंका साहू,अग्रवाल सर, मेघनाथ साहू सहित कन्या महाविद्यालय और शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक शाला के स्टाफ एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here