Home त्यौहार छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम, रायपुर में मनाया गया संस्कृत सप्ताह…

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम, रायपुर में मनाया गया संस्कृत सप्ताह…

113
0

रायपुर :संस्कृत विद्या मंडल द्वारा संस्कृत सप्ताह के तहत स्कूलों में निबंध, वादविवाद, नाटक एवं कहानी प्रतियोगिता के साथ संस्कृतपरक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संस्कृत शिक्षक/विद्वानों की संगोष्ठी, संस्कृत साहित्य की प्रदर्शनी, संस्कृत भाषा में भाषण, परिचर्चा, संस्कृत गीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था । उपरोक्त कार्यक्रम के तहत हायर सेकंडेरी स्कूल, अवंती विहार में बच्चों द्वारा संस्कृत में नाटक, श्लोक पठान, भाषण एवं शास्त्रीय नृत्य किया गया कार्यक्रम में अतिथि श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री हनुमंत जी, सनातन मंच के संस्थापक सीए मदन मोहन उपाध्याय एवं वेदविभूषण पं तरुण उपाध्याय शास्त्री सामवेद कौथुमशाखा एवं नव्याकरणाचार्य, रायपुर (छत्तीसगढ़) उपस्थित रहे ।

हनुमंत जी ने अपने वक्तव्य में कहा की यदि हमें अपनी संस्कृति, संस्कार, समाज एवं धर्म को समझना है तो संस्कृत भाषा को पढ़ना एवं समझना आवश्यक है, क्योंकि हमारे वेद, पुराण, एवं अन्य सभी ग्रंथ संस्कृत में ही हैं । तरुण उपाध्याय जी ने सामवेद के बारे में बताये हुए कहा की हमारा शास्त्रीय संगीत सामवेद में ही वर्णित है ।

अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री एन एच राव जी ने किया मंच संचालन श्रीमती प्रीति साहू द्वारा किया गया, बच्चों को कार्यक्रम की तैयारी स्कूल की संस्कृत अध्यापिका, श्रीमती कृति शुक्ला जी द्वारा कराया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती दीपन्निता बोस जी द्वारा तैयार किया गया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here