Home राजनीति बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर तंज क्यों कसा… आखिर क्या कारण...

बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर तंज क्यों कसा… आखिर क्या कारण है?

112
0

प्रदेश में आज से हुई ‘कृष्ण कुंज’ की शुरुआत के साथ सियासत भी शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है. राम मिली ना माया. पिछले 70 सालों तक कृष्ण जन्मभूमि में मंदिर का निर्माण नहीं करा पाए. प्रभु राम को मुक्त नहीं करा पाए. जिन्होंने राम के जन्म को ही काल्पनिक बताया. रामसेतु पर सवाल उठाया.

बृजमोहन ने तंज कसते हुए कहा कि- कालनेमि राक्षस अगर राम का नाम लेगा तो विश्वास नहीं होगा. ये ना राम के हैं, ना ही कृष्ण के, ये सत्ता के हैं.

वहीं बीजेपी संगठन में अहम बदलावों को लेकर बृजमोहन ने कहा कि बीजेपी बहती हुई नदी है. समय-समय पर बदलाव होता रहता है. नए चेहरे, नया खून लाया जाता है. कांग्रेस डबरा का पानी है, जो गंदा होने लगता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here