Home त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण और गोपियों बने स्कूल के बच्चों...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण और गोपियों बने स्कूल के बच्चों ने निकाली शोभायात्रा…

101
0

नवापारा राजिम: विगत 20 वर्षों से कृष्ण जन्माष्टमी की परंपरा को बनाए रखते हुए ज्ञानदीप शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने शनिवार को कृष्ण जन्म के साथ नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गूंज के साथ श्री कृष्ण की टोलियां हाथों में लाठी लेकर मटकी फोड़ मक्खन दही लूट कर खाते हुए गोप ग्वाल राधा कृष्ण बने छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा निकाली स्कूल परिसर में विद्यालय के अध्यक्ष संतोष तिवारी प्राचार्य रेखा तिवारी ने कृष्ण राधा बने बच्चों का तिलक लगाकर पूजा की तत्पश्चात राधा कृष्ण मीरा बलराम गोपियों का वेश धारण किए बच्चों ने नगर में बंधी मटकी यों को फोड़ते हुए आगे बढ़ रहे थे अनेक पात्रों का रूप धारण कर श्री कृष्ण के टोलिया बाजे गाजे के साथ नगर के चौक चौराहे पर आला रे आला गोविंदा आला रे के गीतों पर नाचते गाते 60 से अधिक मटको को तोड़े


नंद की टोली और गोपियों के डांडिया नृत्य से पूरा नगर कृष्ण में हो गया कहीं-कहीं पर तो इन मनमोहक दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुड़ गई थी अनेक सामाजिक संगठनों सहित लोगों ने रास्ते भर उनके स्वागत में मटके टांग रखे थे तो कहीं पर डीजे लाकर पानी की बौछार से स्वागत किया गया कार्यक्रम के आयोजन में चेतन चौहान अशोक कुमार तिवारी सुनील कंसारी पूजा साहू आकांक्षा निषाद सविता साहू दुर्गा साहू नीलम साहू प्रमोद अग्रवाल रोशनी साहू दिशा निषाद सहित अनेक भूतपूर्व छात्र छात्राएं शामिल थे
20 वर्षों से स्कूल निभा रहा है परंपरा कृष्ण जन्माष्टमी की. परंपरा का निर्वाह करते हुए विद्यालय परिवार व ज्ञान विकास शिक्षण समिति की तरफ से प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण राधा बने बच्चों की मनमोहक झांकियां निकाली जा रही है इसमें अनेक सामाजिक संगठन ने सहयोग दिया वही नगर के बुद्धिजीवियों ने इस परंपरा को बनाए रखने के लिए स्कूल की तारीफ की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here