राजिम–आज माननीय मंत्री लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व , पर्यटन ताम्रध्वज साहू जी के निर्देशानुसार राजिम मेला पुन्नी मेला के स्थानीय सदस्यों की बैठक हुई । बैठक की प्रारंभ में प्रस्तावित नवीन मेला स्थल के बारे में जानकारी अधिकारयों द्वारा बताया गया जिसमे मुख्य रूप से नवीन मेला स्थल को पुराने मेला स्थल को जोड़ने वाली सड़कों एवम प्रस्तावित नागरिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई । माननीय विधायक राजिम अमितेश शुक्ल जी ने श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो आने जाने के लिए , सुविधाएं उपलब्ध रहे नवीन मेला स्थल में एवम रोड का भू अर्जन को समय सीमा में करने के निर्देश दिए । माननीय विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू जी द्वारा बैठक में नवीन मेला स्थल में नागरिक सुविधाओं जैसा बिजली पानी एवम आवागमन सुविधा पहले कराने के निर्देश दिए । बैठक में माननीय विधायक राजिम एवम प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल जी , विधायक अभनपुर माननीय धनेन्द्र साहु जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर,पुष्पा साहु जनपद पंचायत अध्यक्ष मगरलोड ज्योति दिवाकर ठाकुर नगर पंचायत अध्यक्ष राजिम रेखा सोनकर नगर पालिका अध्यक्ष नवापारा, धनराज मध्यानी पूर्व सांसद महासमुंद चंदूलाल साहु जी सांसद महासमुंद के प्रतिनिधि रिकेश साहु केंद्रीय राजिम मेला समिति के सदस्य जीत सिंग,भावसिंग साहु,रतिराम साहु नवापारा जी रमेश पहाड़िया नवापारा, लीलाराम साहु नवापारा, श्याम किशोर शर्मा नवापारा, बैशाखू राम साहू,राम कुमार गोस्वामी राघोबा महाडिक महानदी आरती समिति के अशोक श्रीवास्तव , विकास तिवारी एवम कलेक्टर गरियाबंद प्रभात मालिक पुलिस अधीक्षक ,जे आर ठाकुर अपर कलेक्टर, जे आर चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम ,अविनाश भोई एवम कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी सिंचाई उपस्थित थे ।