Home नौकरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय, 2700 पदों...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय, 2700 पदों पर होगी भर्ती…

112
0

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सहकारिता विभाग आने वाले दिनों में 2700 पदों पर भर्ती करेगा। आज मुख्यमंत्री के द्वारा सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि किसानों को खाद बीज व ऋण वितरण के अलावा धान खरीदी करने वाली सहकारी सुसाइटियो में जिसे सेवा सहकारी समिति के नाम से भी जाना जाता है, पदों की रिक्तता हैं। 200 से भी अधिक समितियों में संस्था प्रबंधक नही है और कई प्रभारी के भरोसे चल रहे हैं। प्रदेश में सेवा सहकारी समिति की संख्या पूर्व में 1333 थी जो अब बढ़ कर 2058 हो गया है। जिसके लिए भी पदों की आवश्यकता है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत सहकारी बैंको में भी पद खाली है। जिसे जल्द से जल्द भरने हेतु सहमति बनी। कठिन भर्ती नियमों के चलते भर्ती प्रक्रिया में होने वाली देरी को देखते हुए भर्ती नियमों का भी सरलीकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here