रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीजा पोला का पर्व 28 अगस्त को शुरू हो जाएगा। इस पर्व पर किसान अपने बैलों की पूजा कर सुखसमृद्धि का आशीर्वाद मांगते है। गांव, मोहल्ले, शहरों में बच्चे मिट्टी के बैलों को दौड़ाते है। ये पर्व पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री निवास में भी पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच सीएम भूपेश ने एक ट्वीट पोस्ट किया। ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ठेठरी और खुरमी बनाते हुए नजर आ रहीं हैं।