Home नौकरी छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी…ऐसे देखे...

छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी…ऐसे देखे अपना रिजल्ट..

113
0

रायपुर: प्रदेश में पुलिस में सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमाण्डर की भर्ती 2021 के अंतर्गत दस्तावेज एवं शारीरिक माप परीक्षण की कार्यवाही छत्तीसगढ़ के सभी रेंज मुख्यालयों- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर एवं सरगुजा में आयोजित की गई। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने हेतु कुल-1,48,858 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिनका निर्धारित तिथिवार रेंज मुख्यालय में परीक्षण किया गया। रेंजवार गठित उप समिति द्वारा दस्तावेज एवं शारीरिक माप परीक्षण में रायपुर रेंज के 16029, दुर्ग रेंज के 18677, बिलासपुर रेंज के 21939, जगदलपुर रेंज के 5858 एवं सरगुजा रेंज के 8238 इस प्रकार कुल 70741 अभ्यर्थी प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए पात्र पाए गए हैं।




अभ्यर्थियों के दस्तावेज एवं शारीरिक माप परीक्षण का

परिणाम छत्तीसगढ़ पुलिस की वेब साइट

https://cgpolice.gov.in एवं

https;//web.cgstate.gov.in/CGPOLICE/ पर प्रकाशित किया गया है। पात्र पाए गए कुल 70741 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ जाएगी, जिसकी परीक्षा तिथि एवं प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिकB परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की व्यावसायिक परीक्ष मंडल के वेबसाईट www.vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here