Home बड़ी खबर मुखबिर की शक में , नक्सलियों ने किया उपसरपंच की हत्या…

मुखबिर की शक में , नक्सलियों ने किया उपसरपंच की हत्या…

133
0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित ग्राम कुर्नापल्ली एक गांव के उप सरपंच की माओवादियों ने हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव में ही फेंक दिया। सूचना पर चारला पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि देर रात करीब 10 से 11 हथियारबंद नक्सली भद्रादि कोत्तागुड़म जिले के ग्राम कुर्नापल्ली के उप सरपंच इरपा रामू को घर से उठाकर जंगल की तरफ लेकर गए थे। फिर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से गला रेत कर मौत की सजा दे दी। बताया जाता है कि हत्या करने से पहले माओवादियों ने परिजनों के सामने ही उप सरपंच की पिटाई की, फिर अपने साथ जंगल की तरफ लेकर गए।



इस बीच परिजनों ने भी नक्सलियों से इरपा को छोड़ने की अपील की। फिर बीच जंगल में धारदार हथियार से गला रेत कर मौत की सजा दे दी। जिसके बाद शव को गांव में फेंक दिया। शव के पास में नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके। परिजन और इलाके के ग्रामीणों ने सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही लोगों से पुछताछ भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here