Home शिक्षा नवागांव (बु) में शिक्षकों का किया गया सम्मान…

नवागांव (बु) में शिक्षकों का किया गया सम्मान…

82
0



नवापारा राजिम।शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला नवागांव (बु ) में 05 सितम्बर 2022 को भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयन्ती को शिक्षक दिवस पर्व के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्या प्रदायिनी मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया । बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा पारंपरिक राउत नाचा एवं माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस पर विशेष भाषण , गीत, कविता के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। ब्रम्हानंद साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक शाला ने अपने सम्बोधन में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। गुरु के बिना जीवन अधूरा है। भगवान रामचंद्र जी ,श्री कृष्ण जी ने भी पढ़ने के लिए गुरु के यहां गए कह कर गुरु की आवश्यकता पर जोर दिया। उत्तम कुमार साहू उपाध्यक्ष ने भी अपने सम्बोधन में गुरु की महिमा का गुणगान कर बच्चों को गुरु की आज्ञा पालन करने हेतु प्रेरित किया। दिलीप नगारची सदस्य के द्वारा भी बच्चों को प्रेरणादायी भाषण दिया गया। बच्चे बहुत प्रभावित हुए। कोमल सिंह साहू प्रधान पाठक के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीसवीं सदी के सर्वश्रेष्ठ विद्वान थे। दर्शन शास्त्र के पंडित ,एक आदर्श शिक्षक, महान शिक्षाविद, राजनीतिकपटु, उत्कृष्ट देशभक्त, महान विचारक वह चिंतक थे। भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित हुए। उनका सम्पूर्ण जीवन एक कर्मभूमि रहा। हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।पश्चात् शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कपड़ा स्फार्क,श्रीफल व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों के द्वारा भी शिक्षकों को सम्मान में भेंट प्रदान किये। उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू एवं कोमल साहू , उत्तम कुमार साहू उपाध्यक्ष, दिलीप नगारची सदस्य, खोरबाहरा देवांगन, अवध राम साहू, घनश्याम साहू , रामसिंग निषाद ,खेमिन साहू, मीना जोशी, झामिन निषाद एवं ग्रामीण उपस्थित थे। शिक्षक समुदाय में कोमल सिंह साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, जिनेन्द्र कुमार साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गणेश राम साहू, राजू कुर्रे, धरम दास माण्डे , लुकेश यादव, तारा साहू, सरिता साहू, सीमा साहू, प्रांजलि शर्मा के साथ शाला के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश राम साहू शिक्षक के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here