Home त्यौहार कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह…

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह…

189
0



रायपुर/ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यर्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अपने गुरूजनों के सम्मान के लिए छात्र-छात्राओं ने जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली, जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र मोहंती व विभाग के प्राध्यापक अभिषेक गोस्वामी एवं भारती गजपाल का श्रीफल तिलक एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने अपने आशीर्वचन में स्वयं के छात्र जीवन कि स्मृति को याद किया। उन्होंने कहा कि हर छात्र को अपना जीवन के संघर्षों से सीखना चाहिए। जिसका जितना बड़ा लक्ष्य होगा उसका उतना ही बड़ा संघर्ष भी होगा। छात्रों को एकाग्र-भाव से अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बढ़ना चाहिए। गुरु का अर्थ “अंधकार से प्रकाश” में लाना है किंतु गुरु के ऊपर एक गुरुत्तर भार भी होता है कि वह एक ऐसी पीढ़ी तैयार करें जो अगली पीढ़ी को अंधकार से प्रकाश की ओर लाए। शिक्षक वही हैं जो छात्र के हर संघर्ष पर खड़े मिले तभी वह अपने कार्य के प्रति न्याय कर पाएंगे।



इसके पश्चात जनसंचार विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने कहा कि आप सब विद्यार्थी जीवन में विभिन्न दायित्वों पर कार्य करेंगे। वहाँ आपका सामूहिक दायित्व होगा कि सदैव प्राप्त कार्य को बेहतर तरीके से निभाएं। गुरु के महत्व पर कहा कि जरूरी नहीं है कि गुरु एक हो। उनका मानना था कि जिस किसी से भी सीखने को मिले वह हमारा गुरु हो सकता है। साथ ही उन्होंने शिक्षक दिवस की सभी को ढ़ेरो शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों ने जीवन में शिक्षकों के योगदान पर अपने विचार अभिव्यक्ति किये। कार्यक्रम का सफल संचालन जनसंचार विभाग के विद्यार्थी दामिनी चंद्रवंशी, गजल ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विद्यार्थी बृजेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here