रायपुर। राजधानी के आरंग थाना (Arang Police Station) इलाके में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या (Wife Murder) कर दी है। आरोपी ने चरित्र शंका (Character Doubt) के चलते सोई हुई पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद मौत नहीं हुई तो उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार (Husband Arrest) कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात अकोली गांव (Akoli Village) की है। यहां रहने वाले नेमीचंद धीवर (56) (Nemichand Dhiwar) वर्ष ने अपनी पत्नी बिरझा धीवर (48) (Birjha Dhiwar) की किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध (Illicit Relation) को लेकर आये दिन उनके बीच विवाद होता था। मंगलवार की रात को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद भी पत्नी की मौत नहीं हुई तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।