Home राजनीति आज आरएसएस का समन्वय का बैठक हुआ संपन्न, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

आज आरएसएस का समन्वय का बैठक हुआ संपन्न, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा हुए शामिल…

78
0

आज RSSअखिल भारतीय समन्वय बैठक आज सुबह छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो चुकी है। बैठक का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने किया। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो रहे हैं।

बता दे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक-2022 में 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित हुए हैं। 10 से 12 सितंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय बैठक में विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ सहित अनेक सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि सहभागी हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल हुए हैं।

संघ में अनेक गतिविधियां चलती हैं, जैसे गौसेवा, ग्राम विकास, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता के विषय आदि। इन विषयों को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा होगी। बैठक का उद्देश्य होता है कि समाज के सामने जो चुनौतियां आती हैं, उनका संकलन कर एक दिशा तय करते हैं और राष्ट्रीय भावना से कार्य करते हैं, जिससे कार्य करने की गति बढ़ सके।

बताया जा रहा है कि संघ की समन्वय बैठक में 36 संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों के बारे में गहन चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here