Home मौसम छत्तीसगढ़ :मौसम विभाग ने 24 की जगह 48 घंटों के लिए जारी...

छत्तीसगढ़ :मौसम विभाग ने 24 की जगह 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट, इन जिलों में मिलेगी गर्मी से राहत…

70
0

बस्तर में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है, इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बस्तर संभाग के 6 जिले के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है. इसके साथ अगले 48 घंटों के लिए पूरे बस्तर संभाग के सातों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा के क्षत्रिय चक्रवर्ती घेरे के भी अगले 36 घंटे में प्रबल होने की संभावना दिख रही है.


शनिवार को कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावा अगले चौबीस घंटों के लिए कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है. बता दें कि शुक्रवार से ही आसमान पर घने बादल छाए रहे और झमाझम बारिश भी हुई थी. आज रुक-रुक कर सुबह से हो रही झमाझम बारिश होने की वजह से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते 24 घंटों में 16 मिमी बारिश दर्ज हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here