Home शिक्षा संकल्प सेवा आश्रम के दिव्यांग बालिकाओं का 211 बटालियन ने बढ़ाया मनोबल…

संकल्प सेवा आश्रम के दिव्यांग बालिकाओं का 211 बटालियन ने बढ़ाया मनोबल…

62
0



राजिम/ संकल्प सेवा आश्रम राजिम में संचालित है जहां 25 दिव्यांग बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई पार्लर का कार्य संकल्प सेवा संस्थान में किया जा रहा है। इन दिव्यांग बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय रिजर्व बल 211 बटालियन थनौद नया रायपुर के कमांडेंट संजीव रंजन व सोनाली रंजन एवं अधिकारियों ने संस्थान के दिव्यांग बालिकाओं एवं संचालकों से उसके दैनिक क्रियाकलापों एवं वर्तमान जीवन शैली में होने वाली समस्याओं के बारे में जाना। इस अवसर पर कमांडेंट श्री संजीव रंजन ने कहा कि आज के समय में दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है दिव्यांगों ने अपने हिम्मत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया दिव्यांगजन हर क्षेत्र में वह कार्य कर दिखाए हैं जिसे देख स्वस्थ समाज भी दांतो तले उंगली दवाएं हैं उन्हें भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए।


इस दौरान संस्था के बच्चों को मिठाई एवं राशन सामग्री प्रदान किया गया इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी के के सिंह उप कमांडेंट नीरज कुमार सहायक कमांडेंट संतोष सुमन सूबेदार संजीव भाई एवं महिलाएं सहित बटालियन के जवान के अलावा संस्था की संचालिका सुनीता साहू सारिका साहू निधि पठारी ओमी साहू प्रीति साहू पार्लर ट्रेनर लक्ष्मी कंसारी हस्तकला ट्रेनर खेमिन साहू के अलावा सविता साहू इंद्राणी खिलेश्वरी लक्ष्मी कल्पना पूजा तमन्ना निशा प्रमिला रेखा सहित संस्था के 30 दिव्यांग बालिकाएं जो प्रशिक्षण रत हैं वे सभी उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here