राजिम /छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के रायपुर जिला के जिलाध्यक्ष तथा मठपुरैना स्कूल के व्याख्याता सुनील कुमार नायक को शिक्षक दिवस के अवसर राज्य शिक्षक सम्मान से राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया है ।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सुनील नायक आरंभ से ही कर्तव्यनिष्ठ तथा सेवा भावना से ओतप्रोत रहे हैं वह इस सम्मान के वाकई में हकदार थे ।बधाई देने वालों में संभागीय उपाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा फिंगेश्वर के ब्लॉक सचिव आत्माराम साहू उपाध्यक्ष केशो राम साहू बलराम साहू कोषाध्यक्ष किशोर निर्मलकर धर्मेंद्र सिंह ठाकुर संरक्षक योगेश पुरी गोस्वामी आदि ने उन्हें बधाई दी है।