Home राजनीति मंगलवार को विधायक धनेन्द्र साहू करेंगें अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ…

मंगलवार को विधायक धनेन्द्र साहू करेंगें अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ…

212
0


नवापारा राजिम – अंचल के बहु प्रतिक्षित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मंगलवार को दोपहर 12 बजे क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ होगा. वहीं बुधवार से विधिवत दोपहर 12 से 5 बजे तक कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का प्रवेश लगभग पूर्ण हो चुका है, विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के 13 शिक्षकों ने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है. अब बुधवार से विधिवत कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी. उन्होंने पालकों से आग्रह किया है कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना सुनिश्चित करें. प्रदेश में संचालित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का जो ड्रेस कोड है वही इस विद्यालय में भी लागू रहेगा. पालक विद्यार्थियों को स्कूल युनिफार्म में ही विद्यालय भेजें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here