छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए कुछ स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं कुछ स्थानें पर भारी बारिश के आसार भी जताए हैं। वहीं कुछ संभागों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जतायी जा रही है।
बता दे कि मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना जतायी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं 6 जिलों में अति बारिश होने के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की होने के आसार है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। वहीं एक-दो स्थानों वज्रपात और भारी वर्षा भी हो सकती है।