Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पेट्रोल, डीज़ल के दाम हुए कम, देखे पुरे जिले का...

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल, डीज़ल के दाम हुए कम, देखे पुरे जिले का रेट…

145
0

देश में आम जनता को पेट्रोल डीजल के रेट घटने की खबर सुनने को नहीं मिल रही है. केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटाने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. डीजल 7 रुपये और पेट्रोल 9 रुपये 50 पैसे सस्ता चल रहा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 116 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है. छत्तीसगढ़ में डीजल के दाम में 6 रुपये 90 पैसे से 7 रुपये 43 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल में 8 रुपये 60 पैसे से 9 रुपये 16 रुपये की गिरावट आई है.

कच्चे तेल के दाम
chhattisgarh fuel price ; कच्चे तेल के दाम देखें तो आज इसमें फिर तेजी दर्ज की जा रही है. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में 95 डॉलर के पास के लेवल देखे जा रहे हैं और ये आज 94.37 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड में 88.84 डॉलर प्रति बैरल के रेट देखे जा रहे हैं.

राजधानी रायपुर में क्या है रेट ?

chhattisgarh fuel price :

रायपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 102.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 95.42 रुपये प्रति लीटर है.
बिलासपुर में पेट्रोल का रेट ₹ 103.14 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट ₹ 96.12 रुपये प्रति लीटर है.
दंतेवाड़ा में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है.
जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर) जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
अंबिकापुर ₹ 103.58 ₹ 96.55 कांकेर ₹ 103.67 ₹ 96.63
बीजापुर ₹ 101.63 ₹ 87.64 कवर्धा ₹ 103.42 ₹ 96.39
बिलासपुर ₹ 103.14 ₹ 96.12 कोरबा ₹ 102.12 ₹ 95.11
दंतेवाड़ा ₹ 106.07 ₹ 99.01 महासमुंद ₹ 102.68 ₹ 95.66
धमतरी ₹ 103.06 ₹ 96.03 नारायणपुर ₹ 104.86 ₹ 97.81
दुर्ग ₹ 102.76 ₹ 95.73 रायगढ़ ₹ 103.41 ₹ 96.38
जगदलपुर ₹ 105.27 ₹ 98.21 राजनांदगांव ₹ 103.22 ₹ 96.19
जांजगीर ₹ 102.65 ₹ 95.63 सूरजपुर ₹ 104.07 ₹ 97.04
जशपुर ₹ 104.34 ₹ 97.31 रायपुर ₹ 102.44 ₹ 95.42

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here