नईदिल्ली। 7th Pay Commission सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सरकार ने नवरात्रि से पहले महंगाई भत्ता का इजाफा कर दिया है। त्योहार से पहले ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसमें ओडिशा के सभी कर्मचारियों को बड़ा फायदा हुआ है।
7th Pay Commission जानकारी के अनुसार सरकार ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महंगाई भत्ते को लेकर सोमवार को इसकी मंजूरी दी है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 31 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है। यानी कर्मचारियों को 8 महीने का डीए एरियर भी मिलेगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 4 लाख कर्मचरियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।